पांच दिवसीय मशरूम.उत्पादन और उद्यानिकी प़शिक्षण संपन्न
जामताड़ा। जिले के नारायण पुर प़खण्ड के चम्पापुर ग़ामपंचायत स्थित दक्षिण बहाल और जामताड़ा प़खण्ड के चन्द्रादीपा ग़ामपंचायत एवं गोवा कोला मे उद्यान विकास योजना अंतर्गत संचालित पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन और वाधवानी का प़शिक्षण संपन्न हुआ।
जिला उद्यान पदाधिकारी, लव कुमार ने कहा कि मशरूम उत्पादन और वागवानी को बढ़ावा देकर जीवकोपार्जन को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने वागवानी के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। पौधों का देखभाल और उपचार की भी जानकारी दी।
एपीपी एग़ीगेट के निदेशक प़भाकर कुमार ने मशरूम उत्पादन के तरीके, प़कार और उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ने मशरूम से निर्मित विविध वस्तुओं की जानकारी दी।
प़शिक्षण के दौरान वागवानी प़बंधन, नर्सरी विकास, वानिकी से लाभ, जैविक खेती, बीजामृत, मशरूम उत्पादन के जैविक एवं रासायनिक विधियों पर विस्तार विस्तार से जानकारी दी गई।
एपीपी एग़ीगेट के राज्य प़मुख अनमोल कुमार ने प़ायोगिक विधि द्वारा कलम बांधने के विभिन्न आयामों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान समूह चर्चा , चर्चा की प़स्तुतिकरण,, प़श्नोत्तर आदि विविध विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस अवसर पर परिक्षाका, पूनम संगा, गजला परवीन, मुखिया धेवीसन हासदा, चन्द्रदीपा ,और मुखिया,परमिला वास्की,चम्पापुर प़खण्ड तकनीकी प़बंधक,सीमावती सिंह, इकबाल प़खण्ड कृषि मित्र मो, मोफिन अंसारी आदि ने अपने अपने विचार को रखा। प़शिक्षणार्थियो प़शिक्षण पमाण पत्त वितरण किया गया।