पटना में हरियाणा पुलिस की मॉब लिंचिंग,एक दरोगा घायल,जान बचाकर कई पुलिसकर्मी भागे
पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक कुख्यात जालसाज को पकड़ने आई हरियाणा पुलिस आज माब लिंचिग की शिकार हो गई।हरियाणा पुलिस की स्थानीय लोगों ने अपहरणकर्ता समझ कर जमकर पिटाई कर दी। पब्लिक द्वारा पुलिस की पिटाई से हरियाणा पुलिस का एक दरोगा घायल हो गया। जबकि उसके साथ के सिपाही और अन्य पुलिसकर्मी जान बचाकर भाग निकले। हालांकि इस दरमियान भागने वाले पुलिसकर्मियों ने कुख्यात जलसाज सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बाद में कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ के चंगुल में फंसे डर हरियाणा पुलिस के दरोगा विशाल को भीड़ से छुड़ाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के रहने वाले सुनील कुमार ने हरियाणा में सेना बहाली में दर्जनों लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की थी ।इस संबंध में हरियाणा के चरखी दादरी साइबर थाने में वर्ष 2022 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था । पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे थे। अनुसंधान के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि कुख्यात ठग सुनील कुमार इन दोनों पटना में इसके पुरी थाना क्षेत्र में रह रहा है। हरियाणा पुलिस के एक दरोगा एक हवलदार और चार सिपाही शादी वर्दी में सुनील की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा से पटना पहुंचे ।इस टीम ने बिना स्थानीय पुलिस को कोई सूचना दिए इसके पुरी थाना क्षेत्र के मनोरमा अपार्टमेंट में सुनील के घर छापा मारा और उसे दबोच लिया। पुलिस की गिरफ्त में आते ही नकुख्यात सुनील ने अपहरण अपहरण का कर चिल्लाने लगा और पुलिस के चंगुल से छूट कर भागने की कोशिश किया ।इस दरमियान अपार्टमेंट एवं आसपास के लोगों ने शादी वर्दी में आए हरियाणा पुलिस को अपहरणकर्ता समझ लिया और दर्जनों लोगों ने चारों तरफ से उसे पर हमला कर दिया। इस हमले में निहत्थे पुलिसकर्मी हमलावरों की भीड़ का मुकाबला नहीं कर सके और सुनील को पकड़ कर उसे घसीटते हुए वहां से लेकर भाग निकले ।लेकिन इसी दरमियान हरियाणा पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर विशाल कुमार वहां छूट गया और वह भीड़ की हत्थे चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी ।जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया ।घटना की जानकारी मिलते हैं पटना पुलिस की 112 पेट्रोलिंग कर वहां पहुंचे तो पुलिस को ज्ञात हुआ कि मामला अपहरण का नहीं हरियाणा पुलिस द्वारा एक साइबर ठग konपकड़ने का है। इस मामले की जानकारी होते हैं एस के पूरी और पाटलिपुत्र थाना सहित कई थानों के पुलिस मनोरमा अपार्टमेंट पहुंचे और भीड़ के चगुल में फंसे दरोगा विशाल को उग्र और हिंसक भीड़ से छुड़ा लिया।
इस संबंध में इस संबंध में डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि सुनील की गिरफ्तारी के लिए पटना पहुंचे हरियाणा पुलिस ने न तो स्थानीय और नहीं पटना के एस एस पी सहित किसी पुलिस पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी थी। पटना पुलिस को बिना बताए हरियाणा पुलिस सीधे सुनील की गिरफ्तारी के लिए पहुंच गए और सुनील द्वारा उसके किडनैपिंग के शोर गुल और अफवाह फैलाए जाने के कारण उग्र भीड़ के चंगुल में फस गई । डीएसपी श्री गुप्ता ने बताया कि सुनील को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है घायल दरोगा का इलाज कराया जा रहा है ।वह पूरी तरह ठीक है। पुलिस पर हमले के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है।