निशुल्क चिकित्सा शिविर में डेंटल और आंखों की जांच की गई
जयपुर: निलोक फाउंडेशन द्वारा गवर्नमेंट प्राथमिक विद्यालय खुला बंदी गृह, सांगानेर में फ्री डेंटल एवम् आखों की जांच का शिविर लगाया गया जिसने लगभग 114 विद्यार्थियों की जाँच की गयी डॉक्टर असित त्रिवेदी ने उन्हें दाँतों की देखभाल के बारे में समझाया और दाँत साफ़ करने का डेमो भी दिया। ऑपटोम एकता राजपुरोहित की टीम ने आज कल चल रही आखों की परेशानियों से बचने के उपाय बताये । विद्यालय की सुनीता मैडम व पूरे स्टाफ ने अपना पूरा संयोग दिया। निलोक फ़ाउंडेशन के संयोजक श्री आशुतोष भटनागर व वॉलंटियर्स पूजा, वंशिका, मेघा, आँचल, अनिल, गौरव, पुनीत ने बताया की निलोक फाउंडेशन इसी तरह के कैम्प लगा कर लोगो को जागरूक करता रहेगा ।