हेमन्त सरकार संवेदनहीन और अमानवीय सोच की सरकार: आदित्य साहू
रांची: भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू ने आज चांडिल डैम के विस्थापितों से मुलाकात कर उनकी मांगों को सुना और राज्य सरकार से इनके समस्याओं के समाधान केलिए आग्रह किया।
विस्थापित अधिकार मंच के तत्वाधान में दर्जनों लोग चार दिनों से राजभवन के समीप अपनी मांगों केलिए आमरण अनशन कर रहे। जिसमे बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं।
विस्थापितों की समस्याओं को सुनकर भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संघर्ष में उनके साथ खड़ी है।
श्री साहू ने कहा कि हेमंत सरकार संवेदनहीन सरकार है। आमरण अनशन स्थल से मुख्यमंत्री और मंत्री का आवास काफी नजदीक है लेकिन भूख प्यास के साथ बैठे अनशन कारियों से आज तक राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि मुलाकात तक करने नही आया। मांगो की पूर्ति तो दूर की बात है।
उन्होंने कहा कि आज 6अनशनकारियों को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई फिर भी निकम्मी हेमंत सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अमानवीय सोच की सरकार है। जिसने आमरण अनशन स्थल की बिजली तक कटवा दी। रात के अंधेरे में लोग अनशन पर बैठने को मजबूर हैं। शौचालय वैन की भी व्यवस्था को सरकार ने नही किया जबकि पूरी तरह सूचना करके लोगों ने अनशन प्रारंभ किया है।
उन्होंने कहा कि 84मौजा का 116गांव विस्थापन की चपेट में है जिसमे लोगों को विस्थापित पुस्तिका तो उपलब्ध कराई गई है परंतु अबतक 9गांव का ही पुनर्वास किया गया।
कहा कि जिनका पुनर्वास हुआ उन्हे जमीन का पट्टा नही मिलने से उन्हें किसी प्रकार का स्थानीय प्रमाण पत्र नही बन पता। क्योंकि खतियान ही उनका निर्धारित नहीं हो सका है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इसपर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए मानवीय संवेदना के साथ समस्या के समाधान की पहल करनी चाहिए।
श्री साहू ने मौके पर राजभवन में महामहिम राज्यपाल के कार्यालय में बात कर महामहिम से अनशनकारियों को मिलने हेतु समय निर्धारित करने का अनुरोध किया।
श्री साहू के साथ प्रदेश कार्यालय मंत्री हेमंत दास,प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,रांची महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता,जिला महामंत्री बलराम सिंह ,मनोज सिंह आदि उपस्थित थे।