राज्य की विधि व्यवस्था बदहाल, जनता कर रही है त्राहिमाम: नेता प्रतिपक्ष

रांची: झारखण्ड में हेमंत सोरेन की सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। आये दिन राज्य में हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है और सरकार कुंभकर्णीय नींद में है। धनबाद में शनिवार को घटित एक घटना इस बात का सबुत है कि सरकार के संरक्षण में अपराधी फल फूल रहे हैं और किसी भी घटना को आसानी से अंजाम दे रहे है। उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही।
उन्होंने शनिवार को धनबाद में हुए गोली कांड की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि बैंक मोड़ क्षेत्र के मटकुरिया रोड स्थित कार सेंटर के मालिक धोबाटांड़ निवासी दीपक अग्रवाल को अपाधियों ने उनके दुकान में ही गोली मार दी। जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने उन्हें धमकी वाला पत्र भी भेजा था जिस कारण वे कई दिनों से दुकान पर नहीं बैठ रहे थे। इस घटना में पुलिस को मेजर नाम के अपराधी की संलिप्ता की जानकारी मिली है लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।
उन्होंने कहा कि धनबाद के व्यवसायी हाल के दिनों में डर के साये में अपना धंधा चला रहे है। आये दिन व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की जाती है। जो व्यवसायी रंगदारी देने से मना कर रहे है उनपर अपराधी हमला कर रहे है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि धनबाद सहित पूरे राज्य के अपराधियों को सरकार का संरक्षण किसी न किसी रुप में मिल रहा है। जिसका असर यह हो रहा है कि अब राज्य के बड़े व्यपारी जो रोजगार का श्रृजन कर रहे है वो दूसरे राज्य में पलायन कर रहे है। वहीं कोई भी नया व्यवसाय या उद्योग राज्य में स्थापित नही हो रहा। जिससे राज्य में बेरोजगारी बढ़ रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने झारखण्ड पुलिस के अधिकारिक साईट पर दी गयी जानकारी को साझा करते हुए कहा कि सिर्फ धनबाद में इस वर्ष अगस्त माह तक ही 76 हत्याएं, 19 लूट, 9 डकैती, 57 अपहरण, 52 बलात्कार जैसी संगीन घटना को अंजाम दिया गया है।
उन्होंने राज्य की विधी व्यवस्था पर चिन्ता जताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने से आग्रह किया है कि राज्य में अपराधियों पर लगाम जल्द से जल्द लगायें अन्यथा राज्य की स्थिति काफी गंभीर हो जायेगी और मजबूरन राज्य की जनता को सड़को पर उतरना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *