नवरात्रि पर लालपुर में हवन का आयोजन
रांची:नवरात्री के अवसर पर आर्ट ऑफ़ लिविंग रांची चैप्टर के द्वारा राज्य योग केंद्र लालपुर में दुर्गा होम का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्री में अष्टमी के दिन बैंगलोर आश्रम से ब्रह्मचारी भक्तानंद जी का आगमन इस विशेष कार्यक्रम को कराने के उद्देश्य से हुआ है। इस अवसर पर आर्ट ऑफ़ लिविंग की ओर से सभी नगरवासियों को इस पूजा एवं हवन में भाग लेने हेतु आमंत्रण है। हवन के साथ साथ महासत्संग एवं महाप्रसाद का भी आयोजन हुआ है।
पूजा और होम वैदिक परंपरा के अनुसार किए जायेंगे इनका संचालन श्री श्री गुरुकुल के विद्वान और अनुभवी वैदिक विद्वानों (पंडितों) द्वारा किया जायेगा । इन सभी ने वैदिक अध्ययन और परंपराओं के क्षेत्र में वर्षों की औपचारिक शिक्षा और कठोर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
होम से उत्पन्न कंपनों का वातावरण और परिवेश पर गहरा प्रभाव पड़ता है। होम सार्वभौमिक सुख और शांति के इरादे से किए जा रहे हैं: “लोकः समस्तः सुखिनो भवन्तु, ओम शांति शांति शांति”, जिसका अर्थ है ‘सभी खुश रहें, हर जगह शांति हो’। दुर्गा होम विवादों को दूर करता है, शारीरिक और मानसिक शक्ति प्रदान करता है.