एलएन +2 हाई स्कूल में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान पर कार्यशाला का आयोजन
खूंटी: लक्ष्मी नरायण +2 हाई स्कूल, मुरहू में एक दिवसीय बाल विवाह मुक्त अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि बाल विवाह सम्पूर्ण समाज के लिये एक अभिशाप है। हम सभी को एक जुट होकर पूरे जिला को बाल विवाह मुक्त जिला बनाना है। उन्होंने बच्चियों-बच्चों से कहा कि सबसे पहले उन्हें अपने जीवन में एक बड़े लक्ष्य तय करने की जरूरत है , जिससे वे अच्छेभविष्य का निर्माण कर पाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी गाँव में किसी बच्ची की शादी कम उम्र में की जा रही हो तो आप बिना डरे अपने गाँव की आगनवाडी सेविका, थाना, प्रखंड पदाधिकारी अथवा टोल फ्री नम्बर 1098 पर शिकायत कर सकती है। जिला प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में झारखण्ड महिला उत्थान के सी.एस. डब्लू बिमला तिरकी द्वारा सभी बच्चे एवं बच्चियो को बाल विवाह मुक्त अभियान की शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य , अध्यापक तथा अन्य स्कूल के कर्मचारी उपस्थित थे।

