विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों के साथ की बदसलूकी, मां बहन की दी गाली

पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहते और अपनी अजीबो गरीब कारनामे के लिए विख्यात जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने आज राजधानी पटना में पत्रकारों के साथ बदसलूकी की । सरे आम उन्हें मां बहन की गाली दी। इसे लेकर पत्रकार संगठनों में काफी रोष है ।पत्रकार संगठनो ने गोपाल मंडल के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक गोपाल मंडल पिछले दिनों एक अस्पताल में अपने पोते के इलाज के लिए गए थे। अस्पताल में उनके हाथों में रिवाल्वर था ।इसकी तस्वीर काफी वायरल हुई जिसे लेकर यह इन दिनों चर्चा में बने हुए थे। विधायक श्री मंगल आज जब जदयू के प्रदेश कार्यालय पहुंचे तो पत्रकारों के हुजूम ने उन्हें घेर लिया और उनसे अस्पताल में हाथ में रिवाल्वर लेकर घूमने पर सवाल कर डाला ।पत्रकारों के सवाल पर विधायक श्री मंडल तिलमिला गए और फिर उन्होंने पत्रकारों के साथ गाली गलौज की। इतना ही नहीं उन्हें सीखा देने की धमकी दी ।उन्होंने यहां तक कह डाला की क्या तुम मेरे बाप जो मुझसे सवाल कर रहे हो ?विधायक श्री मंडल के इस कारनामे के दरमियान पुलिस के कई जवान और अधिकारी जदयू कार्यालय में मौजूद थे पुलिस ने विधायक श्री मंडल को समझाने बुझाने के बजाय पत्रकारों को ही धकियाना शुरू कर दिया ।विधायक श्री मंडल ने खुलेआम कहा कि वह पिस्टल लहराएंगे उनका कोई क्या करेगा ,?उन्होंने पत्रकारों से ही सवाल किया कि तुम लोग पत्रकार हो या कुछ और ?पत्रकारों ने जब उनके गाली दिए जाने का विरोध किया तो श्री मंडल ने पत्रकारों को धमकी दी की ज्यादा बोलोगे तो अभी रिवाल्वर मेरे पास है निकाल देंगे और तुम्हें सिखा देंगे।
गौर तरफ है कि विधायक श्री मंडल अपने अजीबो गरीब इसी तरह के कारनामे को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं ।डांस के दरमियान स्टेज पर चढ़कर बार बालों के साथ पिस्टल लहराना और अस्पताल में पिस्तौल लेकर घूमने उनकी पुरानी आदत रही है।
इस घटना को लेकर पत्रकार संगठनों ने विधायक गोपाल मंडल की कड़ी भर्त्सना की है। भारतीय श्रमजीवी पत्रकार फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव और वरीय पत्रकार एस एन श्याम ने इस घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विधायक श्री मंडल पर कार्रवाई की मांग की है। इधर बिहार प्रेस मेंस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनमोल कुमार ,महासचिव सुधांशु कुमार सतीश उपाध्यक्ष रविशंकर शर्मा और सचिव अवधेश कुमार शर्मा ने भी इस घटना पर आक्रोश बैक करते हुए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष से विधायक श्री मंगल पर कार्रवाई की मांग की है है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *