एमओआईसी को 15 दिन के अंदर एचडब्ल्यूसी को पीएचसी में शिफ्ट करने के निर्देश
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने गुरुवार को मारंगहादा में विद्यालय एवं पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।
डीसी एमओआईसी को 15 दिन के अंदर एचडब्ल्यूसी को पीएचसी में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि आमजनों की सुविधा के मद्देनजर सुचारु रूप से कार्य करें। साथ ही उचित स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने एमओआईसी को निर्देश दिए कि अपने दायित्वों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि पीएचसी के उचित संचालन से स्थानीय स्तर पर आमजनों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना सुगम होगा।
इसके अतिरिक्त विद्यालय निरीक्षण के क्रम में विद्यार्थियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।*
उपायुक्त ने मारनहादा विद्यालय का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने वहां के बच्चों से बातचीत की एवं शिक्षा की गुणवत्ता देखी। सभी शिक्षकों को बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में रूटीन एवं सभी संचिका अनिवार्य रूप से संधारित करेंगे। उन्होंने बच्चों को मध्याह्न भोजन समय पर देने एवं विद्यालय को साफ सुथरा रखने हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा में उन्नति, कार्य दक्षता में सुधार एवं बच्चों का सर्वांगीण विकास करना उद्देश्य है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों सहित सभी पदाधिकारियों को इसके लिए तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहने का निदेश दिया।
उन्होंने विद्यालय में मूलभूत आवश्यकताओं, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, कक्षाएं, लाइब्रेरी व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय की आवश्यकता है कि हम सब मिलकर सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के सार्थक प्रयास करें।