लातेहार के जनसभा में गरजे बाबूलाल,कहा-चोर दलालों के बॉस हैं हेमंत सोरेन
लातेहार:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज सातवें चरण की संकल्प यात्रा लातेहार विधानसभा क्षेत्र की जनसभा से आरंभ किया।
बारिश के बीच उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को फिर एकबार कटघरे में खड़ा किया।
श्री मरांडी ने कहा राज्य में सत्ता बिचौलियों, दलालों और भ्रष्टाचारियों की तिकड़ी चला रही जिसके बॉस मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद हैं।
उन्होंने कहा कि दलाल बिचौलिए फाइल ,फोल्डर से बॉस की सेवा कर रहे। जहां फाइल का मतलब लाख और फोल्डर का मतलब करोड़ होता है।
उन्होंने कहा पिछले चार वर्षों से राज्य में अपराध ,भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है। राज्य में अपराधी बेलगाम हैं और जनता दहशत में जीने को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि राज्य में रोज 5 हत्या,लूट ,चोरी ,डकैती ,अपहरण की घटनाएं हो रही। बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं । लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नही लगी हुई है बल्कि हेमंत सरकार ने पुलिस को वसुली में लगा दिया। राज्य की पुलिस अब नदी किनारे। ट्रैक्टर से बालू ले जाने वालों को पकड़ती है,केस का धौंस दिखाकर वसूली करती है।
उन्होंने कहा कि बीते 6महीनो में राज्य में 23व्यापारियों की हत्या हुई है।जिसमे 9लोगों ने तो आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई थी।
उन्होंने कहा कि यह सरकार व्यापारियों के हत्यारों को एस आई टी गठित कर कारवाई करे या सीबीआई को सौंप दे नही तो भाजपा सरकार इसकी जांच जरूर कराएगी और दोषियों को छोड़ेगी नही।
उन्होंने कहा कि राज्य में ब्लॉक, थाना,जिला सभी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है। आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र,राशन कार्ड में नाम जुड़वाने में भी हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। यहां तक की मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में भी पैसे देने पड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि ऑफिसर अपनी मजबूरी बताते हैं ।कहते हैं देकर आए हैं,पोस्ट को मोबाइल की तरह रिचार्ज कराए हैं तो लेना ही पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों में नदी का बालू आम जनता केलिए फ्री था लेकिन 2013में मुख्यमंत्री बनते ही हेमंत सोरेन ने मुंबई,दिल्ली के दलालों,लुटेरों के हाथों राज्य का बालू बेच दिया।
आज ट्रकों में भरके बालू,मुंबई,कोलकाता,दिल्ली भेजा जा रहा। और हेमंत सोरेन का तिजोरी भरा जा रहा।
उन्होंने कहा कि इसी तरह कोयला, लोहा,पत्थर सब की लूट मची है।
कहा कि हेमंत सोरेन का पूरा परिवार आदिवासियों गरीबों की जमीन लूटने में लगा है।
कहा कि ईडी जब पूछताछ केलिए बुला रही तो भागे फिर रहे।बोलते थे शिबू सोरेन के बेटा हैं डरते नहीं ,अब सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट में महंगे वकील की पैरवी कर रहे।
कहा कि हेमंत सोरेन को जनता की नही दलालों बिचौलियों की चिंता है। विकास ठप्प है। विद्यालय में शिक्षक नहीं, अस्पताल में डॉक्टर्स नही नर्स नही,दवाई नही। बेरोजगार आज नौकरी केलिए भटक रहे।बेरोजगारी भत्ता की चर्चा नही।
कहा कि हेमंत सरकार गरीबों का अनाज भी लूटवा दे रही। गरीब राज्य में भूख से मरने को विवश हैं।
उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य भाजपा की देन है। राज्य गठन के साथ ही विकास प्रारंभ किया गया।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना गांव तक पहुंची,नदी नालों में पुल पुलिया बना।
गांव गांव घर घर बिजली पहुंची।
कहा कि आज नरेंद्र मोदी जी ने गांव गरीब किसान मजदूर महिला युवा सभी वर्गों की चिंता की।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए करोड़ों इज्जत घर शौचालय बने,जनधन खाता से गरीब बैंक की चौखट पर पहुंचा। आज जनधन खाता में पूरा पैसा पहुंच रहा। कोई बिचौलिया अब उसपर डाका नही डाल पा रहा।
गरीबों केलिए पक्का मकान बना। गैस सिलेंडर पर खाना गांव गरीब की बात हो गई।
कहा कि आयुष्मान योजना से 5लाख तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया।
कहा कि रक्षा बंधन के अवसर पर गैस सिलेंडर पर 200रूपए की सब्सिडी दी गई। और विश्वकर्मा योजना से गांव के हुनर मंद कारीगरों केलिए 13हजार करोड़ की योजना लागू की गई जिसमे ग्रामीण कारीगरों केलिए प्रशिक्षण, किट एवम ऋण की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि 33%आरक्षण के साथ नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने लोकसभा विधानसभा चुनाव में महिलाओं केलिए सीट आरक्षित किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गांव गरीब किसान की चिंता करती है। भ्रष्टाचार मुक्त भारत चाहती है।लेकिन आज मोदी जी को हटाने केलिए सारे भ्रष्टाचारी एकजुट हो रहे।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी मोदी को हटाने केलिए एकजुट हो रहे तो जनता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने केलिए एकजुट हो रही।
उन्होंने कहा कि संकल्प सभा में आप संकल्प लें। और 2024में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं तथा विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में झारखंड में भी मजबूत सरकार बनाएं।
आज की सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एवम पूर्व विधायक हरे कृष्णा सिंह ने किया।मंच पर प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय,विनय लाल,मुकेश निरंजन सिन्हा,पूनम देवी,योगेंद्र प्रताप सिंह,किसलय तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।