हाईकोर्ट ने 269 सरकारी अधिकारियों की सजा की पुष्टि की
तमिलनाडु: 31 साल पुराने केस में 18 आदिवासी महिलाओं को इंसाफ देते हुए मद्रास हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया है। शुक्रवार को हाई कोर्ट ने 269 सरकारी अधिकारियों की सजा की पुष्टि की जिसमें 50 से अधिक अभियुक्तों की मृत्यु भी हो चुकी है। जिन्होंने चंदन तस्करों की तलाश में तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले के वाचथी आदिवासी गांव पर छापा मारा था और बहाने से वहां की निवासी महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया था । इस केस के तहत 17 आरोपियों 18 महिलाओं के बलात्कार का दोषी ठहराया गया था जिनमें से एक उस समय आठ महीने की गर्भवती थी और दूसरी 13 साल की नाबालिग थी

