प्रदेश जदयू उपाध्यक्ष प्रमोद राउत को जामताड़ा, देवघर और गोड्डा का प्रभार मिला

रांची: प्रदेश जेडीयू कार्यालय में गुरुवार को युवा जदयू के नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों के बीच संगठन को धारदार बनाने हेतु कार्यों का बँटवारा झारखंड प्रदेश युवा जदयू अध्यक्ष निर्मल सिंह ने किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद राउत को तीन जिले जामताड़ा, देवघर और गोड्डा का प्रभार दिया गया .
वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल सिन्हा को दुमका, साहेबगंज तथा पाकुड़ तथा प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी अशोक सिन्हा जी को प्रदेश की राजधानी राँची सहित धनबाद, रामगढ़ और कोडरमा जिले का प्रभारी बनाया गया.
प्रदेश महासचिव चंद्र भूषण सिंह को सरायकेला-खरसाँवा एवं हज़ारीबाग, बृज मोहन सिंह जी को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम तथा बोकारो की जिम्मेदारी और सुजीत वर्मा जी को गिरिडीह जिले का प्रभारी बनाया गया है.
प्रदेश सचिव रविंद्र देव चरण लोहरदगा एवं चतरा तथा जितेंद्र दुबे को गढ़वा का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है.
बाकी बचे जिलों के प्रभारियों की भी शीघ्र घोषणा जल्द की जाएगी।
पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश युवा जदयू अध्यक्ष निर्मल सिंह ने कहा कि राजनीतिक दृष्टिकोण से आनेवाला समय बहुत महत्वपूर्ण है. कुछ माह बाद ही लोकसभा का चुनाव है. इसे देखते हुए हमें अपनी रणनीति बनानी होगी.
जदयू झारखंड नें एक नारा भी दिया है – अब न बचेगा कोई भी छोर जदयू चला गाँव की ओर!
आगे उन्होंने कहा कि “हमें अपनी बात गाँव- गाँव तक पहुंचानी होगी. अपनी विचारधारा अपनी नीतियों को स्थानीय भाषा में लोगों को समझाना होगा. स्थानीय जन मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन करना होगा.
गाँव , पंचायत, प्रखंड के लोगों से उनकी ही भाषा में संवाद करना होगा तभी वे हमसे जुड़ेंगें!
हमारा देश युवाओं का देश है .ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को पार्टी संगठन से जोड़ने का प्रयास करें.”
आज देश की राजनीति परिस्थिति बिल्कुल अलग है! वर्तमान सरकार से युवा वर्ग सबसे ज़्यादा नाराज है, महंगाई से आम जनता त्रस्त है. जुमलों की सरकार से देश की जनता छुटकारा चाहती है.हम अपना प्रयास अगर ईमानदारी पूर्वक करें तो इसमें कोई दो राय नहीं की आगामी गठबंधन की सरकार में जदयू की एक बहुत ही मजबूत भागेदारी होगी।
इस मौके पर युवा जद यू के सारे पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *