चंदवा पेट्रोल पंप में लूटपाट की घटना में शामिल एक अपराधी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देश में पांच घंटे के अंदर किया मामले का उद्वभेदन
लातेहार : चंदवा थाना क्षेत्र के मालहन रोड स्थित पेट्रोल पंप में शनिवार की शाम में दो अपराध कर्मियों के द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट की घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर चंदवा थाना पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बबलू कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर पांच घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर दिया। रविवार को एसपी कार्यालय के सभागार में एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो अपराध कर्मी मोटरसाइकिल से सवार होकर चंदवा के माल्हन रोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप में हथियार के बल पर लूटपाट कर भाग रहे थे। इसकी सूचना एसपी को मिलते ही एक टीम गठित कर इस कांड में शामिल एक अपराध कर्मी बालूमाथ थाना क्षेत्र के हरैयाटाड़ निवासी मोहम्मद नावाजीश पिता मुमताज अंसारी उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़ाये गए अपराधी से पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि अपने एक सहयोगी की मदद से चंद्रमा मालन रोड में स्थित हिंदुस्तान बायो डीजल पेट्रोल पंप में लूटपाट की घटना को अंजाम दिए हैं तथा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किए हैं।पकड़ाये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कमर में खोसा हुआ एक लोडेड देशी कट्टा, एक 8 एमएम का जिंदा कारतूस, लूट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन व लूट के दो हजार रुपये व अन्य सामान बरामद किया है।एसडीपीओ ने बताया कि फरार एक अपराधी के विरुद्ध पुलिस छापेमारी कर रही है। इस छापामारी अभियान में चंदवा थाना पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी बबलू कुमार, पुअनि धर्मेंद्र कुमार महतो, पुअनि नारायण यादव,पुअनि कुंदन कुमार,पुअनि जमील अंसारी, सअनि नरेंद्र शर्मा,सेट 44 सशस्त्र बल, सैप सशस्त्र बल व माल्हन पिकेट के जवान शामिल थे।