सीओ और थानाध्यक्ष की पहल पर 10 साल पुराना भूमि विवाद खत्म
कटिहार: शानिवारीय जनता दरबार में वर्ष 2014 से चले आ रहे जमीनी विवाद को कोढ़ा अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने दोनो पक्षों को बुला कर सुलह करवाया। साथ ही दोनों आपस में कि अर्जुन राम से पीरगंज ने अपना जमीन 15 साल पहले ही संजार को एग्रीमेंट किया था। जिस पर घर भी बना लिया था। जिससे विवाद बढ़ रहा था। मो० संजार ने तय रकम भी अदा नहीं किया था। और पास बिना राशि के घर बना लिया जबकि अग्रीमेंट का रुपया दिया था जिसका नहीं मिलने पर रजिस्ट्री भी नहीं हुआ था और विवाद बढ़ते चला गया। लेकिन अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष के सूझ बूझ से दोनों में आपसी सहमति बन गई और नये रकम दिलवाया गया और तत्पश्चात रजिस्ट्री के लिए सहमति का बनी। वर्षो से आ रहे विवाद को दोनों पक्षो से सहमति बनाकर समझौता करवाया अगर ऐसा नही होता तो खूनी संघर्ष संभव था । इस समझौते का स्थानीय लोगों में जनता दरबार का चर्चा हो रहा है ।