जिले में खेल के क्षेत्र में काफी संभावनाएं: उपायुक्त
खूंटी: जिले के उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने मंगलवार को बिरसा फुटबॉल स्टेडियम, हॉकी स्टेडियम, एस्ट्रोटर्फ एवं आवासीय सेंटर का निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उपायुक्त ने इस दौरान खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें मिल रही सुविधाएं एवं उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि खूंटी जिले में खेल के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। खिलाड़ियों के बेहतर व उचित प्रशिक्षण को सुनिश्चित कर उन्हें जिला प्रशासन द्वारा उचित सहयोग प्रदान किया जाएगा।
उपायुक्त ने मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही जिला खेल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि खिलाड़ियों के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ – साथ संसाधनों की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय। तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इसके साथ ही उपायुक्त द्वारा जिले के विभिन्न खेलों यथा आर्चरी, हॉकी, बैडमिंटन, फुटबॉल, क्रिकेट व अन्य खेलों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही उपायुक्त ने जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला स्तर पर भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन किये जाय, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ें एवं उन्हें उचित अवसर भी प्राप्त हो।
उपायुक्त ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिले के खिलाड़ियों को उचित सुविधाएं प्रदान कर उन्हें बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर किया जाय। साथ ही जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देकर प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।