साइकिल से धार्मिक यात्रा पर निकले कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव,बाबाधाम में किया जलाभिषेक..
रांची: पौड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव साइकिल से सोमवार को सुलतानगंज से देवघर बाबाधाम के लिए निकले। उनके साथ शिवभक्तों का जत्था बोल बम नारे के साथ आगे बढ़ रहे थे।
विधायक प्रदीप यादव सफेद गंजी लाल हाफ पेंट धारण कर साइकिल पर सवार होकर सिर पर टोपी लगाए बोल बम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। उन्होंने दोपहर में बाबाधाम में जलाभिषेक किया। बाबाधाम के बाद उनका काफिला बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ।
वहीं रात्रि विश्राम जरमुंडी तालझाड़ी में हुआ। वहां पर बाबा भोलेनाथ का भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। विधायक पूरी तरह से भक्तिभाव में डूब गए थे। धार्मिक यात्रा के दूसरे मंगलवार को शिवभक्तों का काफिला बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के बाद सरैयाहाट स्थित सुमेश्वरधाम मंदिर को रवाना होगा और वहां पर जलार्पण करेंगे। उसके बाद पौड़ैयाहाट स्थित सिदबांक मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद रात्रि विश्राम वहीं होगा। अगले दिन बुधवार को विधायक प्रदीप यादव गोड्डा के सरकंडा स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सिंघेश्वर मंदिर में बाबा को जलार्पण करेंगे। वहां पूजा अर्चना करने के बाद बोहरा स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना करने साथ धार्मिक यात्रा का समापन किया जायेगा।
धार्मिक यात्रा के दौरान विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धार्मिक यात्रा से मन में शक्ति मिलती है। बाबा भोलेनाथ की कृपा से साइकिल से निकला हूं और आज बाबाधाम में जलाभिषेक करूंगा। बाबा भोलेनाथ जगत का कल्याण करते हैं। मेरे साथ इस धार्मिक यात्रा में चल रहे तमाम शिवभक्त काफी जोश में हैं। उन्होंने कहा कि पोडैयाहाट में सुख शांति और विकास हो ,बाबा भोलेशंकर से प्रार्थना करूंगा।