मुरहू बाजार शेड निर्माण कार्य का उप प्रमुख ने किया निरीक्षण
खूंटी: मुरहु में बाजार शेड निर्माण कार्य का शनिवार को मुरहू प्रखंड के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू, मुखिया ज्योति दोड़राय , जिला परिषद की सदस्य दयामनी मुंडू ने जायजा लिया। कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए उप प्रमुख ने संवेदक अच्छे ढंग से निर्माण कार्य करने की बात कही। वहीं जिला अभियंता भी मौके पर उप प्रमुख को शेड के निर्माण और कार्य के संबंध में जानकारी दी। उप प्रमुख ने कहा कि कार्य प्रगति पर रखते हुए संवेदक से गुणवत्तापूर्ण पूर्ण कार्य कराए। क्योंकि एक कार्य की योजना बनाने से लेकर कार्य के संपादन में सरकार सहित विभाग के कई अधिकारी रहते हैं,जिनके मेहनत के द्वारा योजना को पूरा किया जाता है। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

