डुमरी की सेवा यशोदा माता के हाथों में देने का काम करें: सुदेश महतो
रांची: रक्षा बंधन के दिन डुमरी उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए सुदेश महतो ने डुमरी प्रखंड के रोशनाटुंडा, बालुटुंडा, लोहेडीह, नगरी, बलथरिया, शंकरडीह, ठाकुरचक और पोरैया पंचायत में जनसभाएं की। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भय मुक्त विकास युक्त डुमरी बनाना है। डुमरी स्वाभिमानी धरती है उसके स्वाभिमान को जगाने के लिए आया हूं। यह उपचुनाव पूरे राज्य को संदेश देने में सफल साबित होगा कि 4 साल पहले झूठ की बुनियाद पर बनी सरकार का चरित्र कैसा है। यह जनादेश राज्य के साढ़े तीन करोड़ की आबादी का उद्धार करने का काम करेगा।
उन्होंने सरकार के काम और वादों पर बोलते हुए कहा कि 2019 में 400 वादे कर जनता का वोट पाने वाली इस सरकार ने अभी तक अपने 4 वादे भी पूरे नहीं किए है। डुमरी में जेएमएम के 19वर्षों के शासन का चरित्र कैसा था यात्रा के माध्यम से देखने का काम किया जा रहा है।
उपस्थित जनसमूह से पूछते हुए उन्होंने कहा कि 23 अगस्त से मेरी डुमरी के पंचायतों की यात्रा चल रही है। सरकार ने आपसे वादा किया था कि हर साल 5 लाख युवाओं को रोजगार, पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, गांव के हर चूल्हे को 1 साल तक 72 हजार रुपया चूल्हा खर्चा, गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों की सहायता के लिए 4 लाख रुपए के क्रेडिट कार्ड, किसान स्कूल और छात्रावास की सुविधा का वादा किया गया था। यह आपके पंचायत को प्राप्त हुआ है क्या? आपके गांव पंचायत से कितने परिवारों को 3 कमरे का मकान मिला है जिसमें पानी, बिजली के साथ शौचालय की सुविधा भी है। यह यात्रा इन्हीं झूठे वादों को देखने और उसके पहचान कराने की है।
मतदाताओं को वोट की अहमियत समझाते हुए श्री सुदेश महतो ने कहा कि लोकतंत्र का पोषक मतदाता होता है। हमारे वोट की ताकत से लोकतंत्र है। जनता को भ्रमित कर और झूठ बोलकर वोट लेने का तरीका सही है क्या? अगर आपने झूठ और सही के बीच अंतर को नहीं पहचाना तो फिर यही लोग 2024 में आकर आपसे यह वादा करेंगे की हर परिवार को हम रांची और बोकारो में फ्लैट देने वाले हैं। इस प्रकार के झूठे वादे करने वाली राजनीति को परंपरा नहीं बनने दें।
हेमंत सोरेन पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति कोई खेल नहीं है। यह बाप बेटे का खेल नहीं किसी राजा का राज नहीं है। राजनीति नेतृत्व और त्याग का काम है। हेमंत सोरेन ने राजनीति को खेल बना दिया है और इस प्रकार की राजनीति से उन्हें बेदखल करने के लिए सुदेश महतो आपके बीच आया है। 8 सितंबर को आपके प्रयास से यह खेल बंद कर देना है। अब यह परंपरा बंद होनी चाहिए कि कोई भी राजा प्रजा के बीच खड़ा होकर कोई भी झूठ बोलकर चला जाय। इस प्रकार की मान्यताओं को प्रश्रय देने से हमारे संस्कार समाप्त हो जायेंगे। अगर हम अपने बच्चों को गलत रास्ते पर जाने से रोकते है, झूठ बोलने से मना कर सकते हैं तो सरकार को इस प्रकार के आचरण करने का अधिकार किसने दिया। अगर लोकतंत्र ने उनको यह अधिकार दिया है तो यह एक मौका है जिससे आप 5 सितंबर को अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए इसे समाप्त कर सकते हैं। ऐसे लोगों को और ऐसी झूठी सरकार को बेदखल कर देना ही उपाय रह गया है। डूमरी से झामुमो का जाना तय है। हम आ रहें है हेमंत जा रहे हैं।
7 सितंबर को जन्माष्टमी है और 8 को चुनाव का परिणाम आने वाला है। इस बार डुमरी की सेवा यशोदा माता के हाथों में देने का काम करें।