पुलिस को मिली बड़ी सफलताः भाकपा माओवादी के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार
गुमलाः गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने भाकपा माओवादी के दो समर्थक कुमारी निवासी जीरलाल उरांव एवं उपेंदर उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गुरुवार को बिशुनपुर थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने बताया कि बिशुनपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सल से अति प्रभावित कुमारी गांव के चार युवक माओवादी के रीजनल कमांडर रविंद्र गंजू समर्थक हैं, जो क्षेत्र में पोस्टर चिपका कर दहशत फैलाने की फिराक में हैं।
सूचना के बाद पुलिस कुमारी गांव पहुंची। जहां पुलिस को आता देख गांव का एक युवक भागने लगा, जिसे पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जिरलाल उरांव बताया। वहीं पॉकेट जांच करने पर जीरलाल के पॉकेट से तीन नक्सली पर्चा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने जीरलाल के घर की तलाशी ली। उसके घर से भारी मात्रा में नक्सली पोस्टर, पंपलेट एवं फोटोकॉपी मशीन बरामद किया।