बेतिया के मद्य निषेध प्रभारी इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत
बेतिया। बेतिया के मद्य निषेध के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। बुधवार दोपहर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया की।
इलाज के बाद नाजुक स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया। फिर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बता दें कि इंस्पेक्टर अनिल कुमार मूल रूप से बक्सर जिले के सेंट्रल जेल मलह चकिया के निवासी हैं। वह मद्य निषेध प्रभारी के पद पर बेतिया में कार्यरत थे। वह बेतिया के मुफस्सिल थाना परिसर के सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहते है।