शहीद मनिंद्रनाथ मंडल का 74वा जयंती मनाया गया
धनबाद। झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने गुरुवार को सराईढेला स्थित शहीद मनिंद्रनाथ मंडल जी की आवास पर शाहिद मनिंद्र नाथ मंडल जी का 74वा जयंती मनाया, इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर ने कहा कि मणीन्द्रनाथ मंडल धनबाद जिला में गांव के लोगों को हक दिलाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहें। उन्होंने बांग्ला भाषा समाज को आगे बढ़ाने के लिए बढ-़ चढ़कर हिस्सा लिए थे। कोयलांचल के माफिया तत्वों ने दुर्गा पूजा अष्टमी के दिन उनकी हत्या कर दीया। इसीलिए आज झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने शाहिद मणीन्द्रनाथ मंडल की जयंती पर सभी ने कहा कि शहीद मनिंद्रनाथ मंडल जी का हत्यारा को जब तक फांसी का सजा नहीं मिलता तब तक आंदोलन जारी रहेगा, कल्याण भट्टाचार्य, राणा चट्टराज, सुशोभन चक्रवर्ती, संदीप कौशल, शिबू चक्रवर्ती, फटीक मंडल, काशी मंडल, आदि लोग शामिल थे।