बैंक ऑफ इंडिया ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर किया पौधरोपण

रांची: बैंक ऑफ इंडिया रांची अंचल ने चर्च रोड शाखा परिसर में बड़े धूमधाम से 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बैंकिंग समूह-झारखंड के महाप्रबंधक मनोज कुमार के कर कमलों द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस शुभ अवसर पर सामूहिक रूप से बैंक के स्टाफ सदस्यों द्वारा पौधरोपण किया गया। महाप्रबंधक मनोज कुमार ने 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए आजादी के लिए बलिदान देने वालों योद्धाओं को नम आँखों से याद किया और कहा कि हमारा बैंक झारखंड राज्य का प्रमुख बैंक है। राज्य भर के 24 जिलों में से 15 जिलों में हम अग्रणी जिला बैंक की भूमिका में हैं। हम अपनी 491 शाखाओं के माध्यम से झारखंड राज्यवासियों को वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। हमें यहां के कारोबारियों, उद्यमियों, किसानों इत्यादि को ऋण उपलब्ध करा कर झारखंड राज्य के विकास की गति को बढ़ाना है। श्री संजीव कुमार सिंह, आंचलिक प्रबंधक, राँची अंचल ने कहा कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया और ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान, का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश, मुख्य प्रबंधक, सुरक्षा विभाग, अनुराग वर्मा, मुख्य प्रबंधक, विपणन विभाग और प्रदीप केशरी, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, चर्च रोड शाखा द्वारा किया गया और विधिवत रूप से धन्यवाद ज्ञापन नरेंद्र कुमार दास, उप आंचलिक प्रबंधक द्वारा किया गया।
मौके पर राष्ट्रीय बैंकिंग समूह-झारखंड के उप महाप्रबंधक सी. गोपाला कृष्णा, सहायक महाप्रबंधक अनुज अग्रवाल, पुनीत पोद्दार, सुनीत कुमार, रवि नंदन, त्रिलोकीनाथ सिंह, बैंक ऑफ इंडिया एस सी/एस टी/ओबीसी कर्मचारी संघ झारखंड राज्य इकाई के महासचिव अरूण जाॅन प्रबाल, अधिकारी संघ के झारखंड राज्य इकाई के कोषाध्यक्ष प्रकाश उरांव, राजेश कुमार, बीनय कुजूर, नीरज चतुर्वेदी, बृजमोहन सन्यासी, चंद्र प्रकाश रूहिया, प्रिंस जी और अन्य बैंक स्टाफ व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *