लानदूप पंचायत में एसएसबी ने घर-घर झण्डा हर घर झण्डा अभियान चलाया
खूंटी: 26वीं वाहिनी एसएसबी के कमान्डेंट एस डी शेरखाने के दिशा निर्देश पर रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव पर एसएसबीएफ कंपनी हूंट के इंस्पेक्टर नकुल चन्द्र मंडल के नेतृत्व में लानदूप पंचायत के रंगरूम, बुरूहातु व लानदूप गांव में प्रधानमंत्री पंच प्राण योजना को शामिल करते हुए घर-घर झण्डा हर घर झण्डा अभियान चलाया। इसमें गांव के सैकड़ों ग्रामीण महिला, पुरुष, एवं बच्चे बढ़चढ़ कर देश भक्ति का परिचय देते हुए पैदल मार्च निकाला। साथ में 26 वीं वाहिनी एसएसबी एफ कम्पनी हूंट के उप निरीक्षक पदमाधर दास, सहायक उप निरीक्षक तरेपन सिंह, मुख्य आरक्षी डि डि महतो, संजय कुमार नायक, रूद्रताशव साहु, सम्पत यादव, समान्य आरक्षी अश्विनी कुमार, सुरेन्द्र पटेल,बिसनु बासुमतारी, दिलीप कुमार, अजीत एस, पंचानंद मानडी, सत्या देव,मिलन कुमार व अन्य बल कर्मी सामिल थे।