मिशन 2024 के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष ने शुरू की कवायद, पुराने कार्यकर्ताओं की खोज शुरू
निरूपा महतो,निरसा : भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अभिनंदन समारोह का लंबा दौर समाप्त कर पार्टी को पूरी तरह से आक्रमक बनाने में लग गए हैं, नए प्रदेश अध्यक्ष जल्द ही पूरे प्रदेश के 81 विधानसभाओं में प्रवास कर कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का प्रयास करेंगे, तो मंच मोर्चा के कार्यकर्ता सड़क पर आंदोलनात्मक कार्यक्रम चलाएंगे, वही पार्टी के विधायको को सरकार को सदन में गिरती कानून व्यवस्था, नियोजन नीति सहित अन्य मुद्दों को लेकर घेरने की जिम्मेदारी दी गई है. संगठन को बूथ स्तर पर धारदार बनाने के लिए पार्टी ने 40 पुराने कार्यकर्ताओं की एक टोली तैयार की है, जिसको प्रदेश स्तर पर चंद्रप्रकाश समन्वय प्रदान करेंगे. प्रत्येक कार्यकर्ता 2 विधानसभाओं में प्रवास कर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे. इसके निमित भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह एवं प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने वेसे कार्यकर्ताओं को भविष्य की योजनाओं को लेकर मार्गदर्शन दिया.
इस टोली में वैसे कार्यकर्ताओं को विशेष रुप से तवज्जो दी गई है जो पिछले कार्यकाल में संगठन की गतिविधियों से दूर रहे थे. पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी से कार्यकर्ता गदगद दिखे. बैठक में पूर्व मंत्री राज पालीवाल, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, कमलेश उरांव, दिलीप सिंह, अमिया आर्य, धनंजय तिवारी, प्रिया सिंह, अमिता रक्षित, यदुनंदन पाठक, राजकुमार अग्रवाल, मधुरेंद्र गोस्वामी, संजय सिंह, गुणानंद महतो, शिवकुमार सिंह, रवि मोदी, उदय शुक्ला, राजकिशोर महतो, श्रीचंद प्रजापति, सुनील फकीरा, सुनील साहू, चंद्रशेखर गुप्ता, नरेंद्र पाठक, नकुल तिर्की, जेबी तुबिद, रमाकांत महतो, चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, सरयू सहाय सहित अन्य उपस्थित थे.
राजकुमार अग्रवाल एवं मधुरेंद्र गोस्वामी को पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी
बाबूलाल मरांडी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बूथ सशक्तिकरण के लिए प्रदेश स्तर पर 40 सदस्ये समिति में धनबाद महानगर से राजकुमार अग्रवाल एवं धनबाद ग्रामीण क्षेत्र से निरसा के मधुरेंद्र गोस्वामी को शामिल किया गया है. ज्ञात हो कि लंबे समय से यह दोनों नेता पार्टी की गतिविधियों से दूर थे, वही मधुपुर उपचुनाव में पार्टी का टिकट नहीं मिलने से पार्टी कार्यक्रमों से दूर चल रहे झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री राज पालीवाल को भी नई जिम्मेदारी देकर पुनः सक्रिय किया गया है. राजकुमार अग्रवाल को जहां टुंडी एवं निरसा विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है, वही मधुरेंद्र गोस्वामी को गिरिडीह एवं गांडेय विधानसभा सौंपा गया है. मालूम हो कि इस 40 सदस्ये समिति में पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पार्टी के कई पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को लगाया गया है.