एक महीने के अंदर 20 हजार पदों पर निकलेगी वैकेंसी: सीएम
रांची। मुख्यमंत्री ने कहा की झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को 7552 पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना भेजी गई है. वहीं, 2898 पदों के लिए आयोग द्वारा विज्ञापन निकाला गया है. महीने भर के अंदर सरकार विभिन्न विभागों में 20,000 पदों पर नियुक्ति विज्ञापन निकालने जा रहा है.
खतियान आधारित नीति की बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस विपक्ष ने पहले 1985 की नीति बनाई, अब वहीं विपक्ष 2 साल में 1932 पर आ गया है. मुख्यमंत्री ने कहा, कि विपक्ष यह मान ले, उन्हें अब झारखंड व झारखंडियों के मुताबिक ही चलना पड़ेगा. उन्होंने कहा कीराज्य में अब जब भी किसी भी भूमि का अधिग्रहण होगा तो वह भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत ही किया जाएगा. इसके अलावा दूसरे किसी भी कानून के तहत भूमि अधिग्रहण नहीं होगा.