सीआरपीएफ कमांडेंट ने उपायुक्त व डीडीसी को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
लोहरदगाः भूमि अभिलेखों का पूर्ण डिजिटलीकरण करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2023 के दौरान लोहरदगा जिले को भूमि सम्मान से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्णा, उपायुक्त लोहरदगा एवं श्रीमती समीरा एस. उप विकास आयुक्त लोहरदगा को भूमि सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसकी वजह से लोहरदगा जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर उजागर हुआ है। मंगलवार को 158 बटालियन, सी.आर.पी.एफ. की तरफ से राहुल कुमार, कमाण्डेन्ट एवं अन्य अधिकारियों द्वारा डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्णा, उपायुक्त लोहरदगा एवं श्रीमति समीरा एस. उप विकास आयुक्त लोहरदगा से उपायुक्त कार्यालय में शिष्टाचार भेंट कर 158 बटालियन सी.आर.पी.एफ. परिवार की तरफ से शुभकामनाओं के साथ उन्हें एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।