एनसीपी विधायक कमलेश सिंह ने कहा,हमलोग घड़ी के साथ हैं
रांची: महाराष्ट्र एनसीपी में टूट का असर झारखंड पर भी पड़ा है। यहां पर एनसीपी के एक विधायक हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से कमलेश सिंह हैं। विधायक कमलेश सिंह एनसीपी के विधायक तो हैं लेकिन वे अजीत पवार के साथ हैं या शरद पवार के साथ इसका खुलकर बोलने से इंकार कर रहे हैं। इस संबंध में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा इस संबंध में अबतक कोई फैसला नहीं आया है। घड़ी चुनाव चिन्ह किसे मिलता है इसपर मेरा ध्यान हैं। साथ ही घड़ी चुनाव चिन्ह जिसे मिलेगा उसके साथ मैं जाऊंगा। मैं 1999 से घड़ी में हूं और चुनाव आयोग जिनको घड़ी देंगे उनके साथ मैं जाऊंगा।
विधायक ने कहा कि बीते 23-24 सालों से प्रफ्फुल पटेल साहब से साथ मेरा बेहतर रिश्ता रहा है।
वहीं झारखंड प्रदेश एनसीपी के कार्यकारिणी सदस्य प्रभाकर प्रसाद ने कहा कि झारखंड में जितने भी एनसीपी के कार्यकर्ता हैं वो शरद पवार साहब के साथ हैं। हुसैनबाद के विधायक कामेश सिंह किनके साथ हैं यह हम लोग नहीं बता सकते हैं। वैसे चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद प्रदेश में एनसीपी की बैठक होगी, उसके बाद मामला साफ हो जाएगा।
महाराष्ट्र में एनसीपी के कुल 53 विधायक हैं,जिसमे 39 विधायक अजीत पवार के साथ चले गए हैं। संख्याबल के हिसाब से अजीत पवार के पास पॉवर है। अब देखना होगा कि चुनाव आयोग घड़ी चुनाव चिन्ह शरद पवार को देती है या अजीत पवार को।

