तेजस्वी यादव को कोर्ट से मिली राहत , नौकरी के बदले जमीन हड़पने के मामले में अब 8 अगस्त को सुनवाई
पटना/दिल्ली. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन हड़पने के मामले में आरोपित बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बुधवार को कोर्ट से मामूली राहत मिली है. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब्स मामले में बुधवार को होने वाली सुनवाई टल गई है. उइक की चार्जशीट पर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई टाल दी है. अब अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी. सीबीआई ने 3 जुलाई को ही रेलवे में नौकरी के बदले जमीन देने के घोटाले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी। इसी में तेजस्वी यादव का नाम भी जोड़ा गया था। इसी केस में पहले से ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्वसीएम राबड़ी देवी समेत 17 अन्य आरोपी हैं. तेजस्वी का नाम आने के बाद विपक्ष में बैठी भाजपा चार्जशीटेड तेजस्वी यादव के सभी विभागों के मंत्री पद से इस्तीफे की मांग कर रही है. लेकिन अब कोर्ट में आज सुनवाई टलने को एक तरह से तेजस्वी के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है. पहले ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि चार्जशीट के कारण कोर्ट कोई ऐसा निर्णय या टिप्पणी कर सकता है जिससे तेजस्वी की मुसीबत बढ़ सकती है. लेकिन फ़िलहाल इस मामले में सुनवाई टलने से यथास्थिति बनी रहेगी. आज की सुनवाई में तेजस्वी मौजूद नहीं रहे. उनकी जगह उनके वकील कोर्ट में मौजूद रहे.