जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर को डीसी को सौंपा ज्ञापन
रांची: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर मंगलवार को केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर राष्ट्र बचाओ आंदोलन संगठन ने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी सीताराम शरण, उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, ज़िला अध्यक्ष (महिला विंग) श्रीमती सुजाता भगत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरजीत दीवान ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए केंद्र सरकार से कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग रखी। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि संगठन की बात केंद्र सरकार तक पहुँचाई जाएगी।

