राज्य स्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में आने वाले बच्चों की मेजबानी करेगा पासवा की पूरी टीम: आलोक दूबे
रांची: पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद एवं पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे तथा कार्यक्रम की संयोजक फलक फातिमा ने 10 जुलाई को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य का सबसे बड़ा छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा तथा उस सम्मान समारोह की भव्य तैयारी पूरी हो गई है,झारखंड पासवा की पूरी टीम बच्चों का स्वागत करने को आतुर है।10 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम” खेलगांव, रांची में पासवा द्वारा ऐतिहासिक राज्य स्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा।
जिसमें मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा में 80% व उससे अधिक अंक लाने वाले सीबीएसई आईसीएसई एवं जैक बोर्ड के लगभग 15 हजार से अधिक बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन में राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, खेलकूद मंत्री हफिजूल हसन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर पा स वा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे तथा विभिन्न राज्यों से पासवा के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित रहेंगे। उसके साथ ही झारखंड के प्रत्येक जिले से पासवा के पदाधिकारी गण एवं सम्मान समारोह में सम्मिलित होने हेतु विद्यार्थी गण उपस्थित रहेंगे।
इस भव्य आयोजन की तैयारी अपने अंतिम चरण में है।इस बाबत राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद एवं प्रदेश अध्यक्ष आलोक दूबे ने खेलगांव में वोलेंटियर्स के साथ बैठक कर सबके बीच कार्यों का बंटवारा किया एवं मार्गदर्शन दिया।
स्टेडियम में अतिथियों तथा बच्चों के बैठने की व्यवस्था, साउंड सिस्टम,बैनर तथा पोस्टर की व्यवस्था, ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन, काउंटर और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी पूर्ण हो चुकी है।
लगभग 15000 बच्चों ने ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा लिया है। और निश्चित रूप से कल सम्मान समारोह में ऐतिहासिक रूप से 15,000 से अधिक बच्चों की उपस्थिति रहेगी।
उन्होंने सम्मान समारोह आयोजित होने के समय सारणी को बताते हुए कहा कि सम्मानित होने वाले बच्चे और उनके अभिभावक ध्यान दें ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए काउंटर बनकर तैयार है तथा ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन प्रातः 9:30 बजे तक ही होगा।तथा बच्चों की होने वाली उपस्थिति की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रातः 10:00 बजे से ही सम्मान समारोह कार्यक्रम प्रारंभ होगा।
आलोक दूबे ने बताया कि झारखंड के विभिन्न जिलों से आने वाले बच्चों एवं पदाधिकारियों को परेशानी ना हो इसके लिए उन बच्चों के नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था की तैयारी भी युद्ध स्तर पर की जा रही है।
संपूर्ण झारखंड के पासवा कोर कमेटी के सदस्य विभिन्न जिलों के पदाधिकारी गण एवं एक्टिव पासवा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं जो निश्चित रूप से अविश्वसनीय है।
निश्चित रूप से यह कार्यक्रम झारखंड के लिए एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।
आज की तैयारियों में मुख्य रूप से फलक फातिमा, डॉ सुषमा केरकेट्टा,लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू , आलोक बिपीन टोप्पो, संजय प्रसाद,प्रियम कुमारी, शुभोजित अधिकारी,राशीद अंसारी, अल्ताफ अंसारी, प्रवीण प्रकाश सिंह, राहुल कुमार सहित सैंकड़ों वोलेंटियर्स उपस्थित थे।