बाबूलाल के हाथ झारखंड भाजपा की कमान
Ranchi : 24 की लड़ाई मजबूत रूप से लड़ने के लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को प्रदेश भाजपा की कमान दिया है।
बाबूलाल के झारखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उन्हें लोग बधाई दे रहे हैं. वहीं बाबूलाल खेमे में भी खुशी की लहर है. ये बदलाव 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए लेने की बात कही जा रही है. चूंकि कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को पार्टी ने बदला है. जो ये संकेत दे रहा है कि बीजेपी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर टास्क करने में लगी है.बता दें कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने 4 प्रदेशों में सांगठनिक फेरबदल की है. झारखंड, पंजाब, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष बदले गए हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान के कन्वेंशन सेंटर में कैबिनेट सहयोगियों के साथ हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्षों के बदलाव को लेकर चर्चा की थी, जिसके बाद मंगलवार को यह फैसला लिया गया है.