पंचायत एवं बूथ स्तर तक की कमेटी का सत्यापन करें : राजेश ठाकुर
रांची: 24 के रण में हाथ भी मजबूती से कूद गई है।सभी जिले में पंचायत और बूथ स्तर की कमेटी को मजबूत करने की कवायद में जुट गई है। रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने वर्चुअल मीटिंग कर इसकी समीक्षा की है।राजेश ठाकुर ने सभी जिला अध्यक्षों, महासचिव,जिला प्रभारियों को प्रखंड, पंचायत, एवं बूथ स्तर तक की गठित कमेटी की समीक्षा की।
उन्होंने सभी महासचिव प्रभारियों एवं जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया कि अभिलंब प्रखंड अध्यक्षों एवं विधानसभा प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पंचायत एवं बूथ स्तर तक की कमेटी का सत्यापन करें क्योंकि पंचायत एवं बूथ कमेटी के जरिए हम आने वाले लोकसभा के चुनावों में मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश, देश में बढ़ती नफरत का वातावरण, को हम तभी खत्म कर सकते हैं जब हम बूथ स्तर के एक-एक व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।
आज की इस वर्चुअल बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, शहजादा अनवर ,अमूल्य नीरज खलखो ,गजेंद्र सिंह ,कुमार राजा, राकेश किरण महतो ,आनंद बिहारी दुबे ,जयेश पाठक, भागीरथ पासवान, दिनेश गुप्ता ,सुरेश बैठा, विनय सिन्हा दीपू ,मुन्ना पासवान, संतोष सिंह ,विजय खान, सहित सभी जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी उपस्थित रहे।

