मन का मिलन पखवाड़ा में लंबित मामलों के निष्पादन पर दिया जाएगा प्राथमिकता: डालसा

पाकुड़:झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष बाल कृष्ण तिवारी की अध्यक्षता में मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जो
आगामी 14 जून तक चलाया जाएगा। सचिव शिल्पा मुर्मू के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रखंडों में निरंतर जागरूक कार्यक्रम किया जा रहा है। शनिवार को मध्यस्थता केंद्र में पैनल अधिवक्ता एके सौरभ ने कहा की समस्या छोटे हो या बड़े मध्यस्थता के माध्यम से हल निकाला है। पूरी तरह से हल दोनों पक्षों के सहमति पर ही निर्भर है। कानूनी जानकारी से अवगत कराया जाएगा। मेडिएटयर सुमात्रा रानी सिंह और मिडियटर बबलू सरकार ने
कहा कि इस कार्यक्रम के तहत परामर्श सेवाएं, दृश्य श्रव्य माध्यम से मध्यस्थता ,लोक अदालत पर सफल कहानियां , लंबित अथवा मुकदमा पूर्व स्तर के मामलों में आवेदन, सुझाव ये सभी लाभ इस विशेष अभियान के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ द्वारा प्रदान किया जा रहा है। पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मध्यस्थता के लाभ पाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ अंतर्गत प्रदान की जाने वाली निः शुल्क कानूनी सुविधा उपलब्ध हेतु सरकारी खर्च पर वकील मुहैया, कोर्ट फीस, अभिलेखों (कागजातों) को तैयार करने के लिए वकील का खर्चेनिशुल्क,दस्तावेजों,आदेश, निर्णय की अभिप्रमाणित प्रतिनिशुल्क दिया जाता है।वही पाकुड़ प्रखंड स्थित विधिक सहायता केंद्र में पीएलवी नीरज कुमार राउत ने पखवाड़ा का लाभ एवम् विधिक सेवा पाने का हकदार का जिक्र करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्य, मानव तस्करी के शिकार लोग या ऐसे लोग जिन से बेगार कराई जाती है। महिलाएं एवं बच्चे, निशक्त व्यक्ति,अनपेक्षित अभाव जैसे बहूविनाश ,जातीय हिंसा, बाढ़ ,सूखा भूंकम्प या औद्योगिक विनाश में पीड़ित व्यक्ति या औद्योगिक श्रमिक, कारागृह , किशोर ,मनोचिकित्सा अस्पताल ,मनोचिकित्सीय परिचर्या, गृह अभिरक्षा में रखे गए व्यक्ति ऐसे सभी लोग जिनकी वार्षिक आमदनी तीन लाख से अधिक नहीं है। मध्यस्थता का लाभ उठाए। वही मैनुल शेख ने इशाकपुर पंचायत के रणडंगा गांव में रहसपुर के दक्षिण टोला में जागरूक की कर जनकल्याणकारी योजनाएं की भी जानकारी दी। पाकुड़ जिले के हिरणपुर के मोहनपुर गांव में रात्रि चौपाल में याकुब अली ने पहुंचकर मन का मिलन पखवाड़ा पर विस्तृत जानकारी दी। वैसे लोग निः शुल्क एवम् सक्षम विधिक सहायता हेतु विधिक सहायता केंद्र, मध्यस्थता केंद्र, प्रबंध कार्यालय, अथवा डालसा के माध्यम से आवेदन कर लाभ लें। मौके पर सभी कार्यक्रम स्थल के क्षेत्रों के लोग मौजूद रहेl आज के सभी क्षेत्रों से पीएलवी चंद्र शेखर घोष, खुदू राजवंशी, सायम अली, मोकमाउल शेख ,विजय राजवंशी सहित अन्य पीएलवी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *