रांची नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 47 में तीन योजनाओं का विधायक राजेश कच्छप ने किया शिलान्यास
रांची: रांची नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 47 के तीन योजनाओं की शिलान्यास खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने किया । जिसमें जिला योजना अनावद्ध निधि से राजकीय हंसराज बंधवा प्लस टू विद्यालय में 4 यूनिट टॉयलेट निर्माण, जिला योजना अनावद्ध निधि से राजकीय हंसराज बंधवा प्लस टू विद्यालय का चहारदीवारी, मुख्य गेट, पुराने चहारदीवारी का मरम्मती एवं विधायक निधि से जोरार सपाही नदी के पास शेड का निर्माण कराये जाना है। मौके विधायक राजेश कच्छप ने संवेदक को समय पर योजना को पूर्ण करने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का सख्त निर्देश दिया। राजकीय हंसराज बंधवा +2 विद्यालय के प्राध्यापिका ए.बी.केरकेट्टा ने विधायक के समक्ष विद्यालय की समस्या को रखी जिससे विधायक राजेश कच्छप ने यथासंभव समस्या की समाधान की प्रयास करने की भरोसा दिलाया। मौके विधायक प्रतिनिधि रंजीत बड़ाईक, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष चमन रजक, दीपक राणा, पिन्टू सिंह, सलेम डांहगा, सुनील यादव, दीपक चौबे, ज्ञान मुण्डा, प्रधानाध्यापिका ए.बी.केरकेट्टा, राजेन्द्र कच्छप, मुन्ना गोस्वामी, सोनाल कच्छप, शंशक कुमार यादव, राजन मुण्डा, अनील कुमार, सुगत तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।