सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम हेतु नगर पंचायत क्षेत्र में चला छापेमारी अभियान
खूंटी: नगर पंचायत अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, खूंटी के निर्देश के आलोक में नगर पंचायत की टीम द्वारा बेलाहाथी रोड में थोक विक्रेता की दुकान में छापामारी की गई। इस दौरान लगभग 600 से 700 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद की गई।
कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, खूंटी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करना, खरीद एवं बिक्री करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें।
उक्त छापामारी अभियान में नगर प्रबंधक आफताब आलम, सुजल कुमार, राजेश कुमार, अजीत कुमार, जगदीश प्रधान, जुबेदा खातून, अंजू देवी आदि शामिल थे।

