कांग्रेस के कई नेताओं ने झामुमो का दामन थामा
रांची: सिमडेगा जिले कई कांग्रेसी नेताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा है। शनिवार को हरमू स्थित झामुमो कैंप कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता बिनोद पांडे के सामने सभी ने पार्टी का दामन थामा।
झामुमो का दामन थामने वाले में सिमडेगा जिले के बंगरू पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य, सिमडेगा सह प्रवक्ता सुनील सुरीन, जिला कांग्रेस महासचिव रैमन बा, जिला कांग्रेस सचिव तारामणि सोरेंग, पूर्व जिला परिषद सदस्य सह वर्त्तमान मुखिया तरगा पंचायत, बांसजोर, जिला सिमडेगा की सुश्री रोशनी कुल्लू,सिमडेगा जिला कांग्रेस पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ज्योति डांग,वरिष्ठ कांग्रेसी बाबू लाल बड़ाईक ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हुए। शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि झामुमो के नीति-सिद्धान्तों पर आस्था एवं पार्टी के अध्यक्ष दिशोम गुरू शिबू सोरेन एवं कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करते हुए पार्टी में शामिल हुआ हूं। इस अवसर पर सिमडेगा जिले के झामुमो जिला अध्यक्ष अनील कन्डूलना एवं जिला सचिव सफिकउल इस्लाम खान पहुंचे थे।

