भुरकुंडा कोयलांचल मे लकडबघा देखे जाने से दहहत, वन विभाग को किया गया खबर
भुरकुंडा – रामगढ जिले के कोयलांचल भुरकुंडा मे लगातार लकडबघा के देखे जाने से पंगा जंगल के आसपास के लोगो मे असंमजश की स्थिति बनी हुयी है। बताते चले कि भुरकुंडा लपंगा की सडक बंद होने के बाद अकसर उस रोड पर सन्नाटा पसरा रहता है। वही लपंगा मे रहने वाले लोगो को भुरकुंडा बाजार व शैक्षणिक संस्था मे पढने हेतु बच्चो को इसी सुनसान रास्ते से होकर गुजरना पडता है। वही लगातार शोशल मिडिया मे इस प्रकार के वाईरल पोस्ट व विडियो से लोग सहमे हुये है। विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी भी दी गई है। वही दुसरी ओर कुरसे जंगल मे भी एक हिरण को पकडा गया। जिसे गांव वालो ने वन विभाग को सुपुर्द कर दिया।