बैंक के अधिकारियों को लोन संबंधित लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश
खूंटी: समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक हुई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिला अंतर्गत केसीसी योजना, पीएमईजीपी की उपलब्धि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, सिडी रेशियो, एनपीए सहित अन्य कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला के विकास से संबंधित सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं नाबार्ड पीएलपी, किसान क्रेडिट कार्ड, जमा साख, महिला स्वयं सहायता समूह की क्रेडिट लिंकेज, पीएमईजीपी की उपलब्धि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी बैंकर्स को जीएम, जिला उद्योग केंद्र से समन्वय स्थापित कर संचालित योजनाओं के लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि समय पर प्राप्त आवेदनों का अनुश्रवण किया जाय। साथ ही आवेदनों का उचित रूप से निष्पादन किया जाना आवश्यक है।
बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति की समीक्षा की गई तथा किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान जिले के बैंकों के जमा साख की समीक्षा की गई। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा एलडीएम को निर्देशित किया गया कि बेहतर कार्य योजना बनाकर जमा साख के अनुपात में सुधार लाएं। मौके पर स्वयं सहायता समूह योजना के तहत क्रेडिट लिंकेज की समीक्षा की गई। उपायुक्त द्वारा एलडीएम को क्रेडिट लिंकेज को बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिले के बैंकों का सीडी रेशियो की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित बैंकर्स को निर्देश दिया कि सीडी रेशियो को कम से कम 60 प्रतिशत बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जमा साख अनुपात कों बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में ऋण उपलब्ध कराने की जरूरत है। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए शाखावार योजना बनाई जाए ताकि किसानों को विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि बैंकों के कर्मियों को अपने कार्य दायित्वों का उचित रूप से निर्वहन करना आवश्यक है।
उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूह अंतर्गत सभी समूहों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें ऋण उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया गया ताकि स्वयं सहायता समूह की दीदियों को अन्य रोजगार से जोड़ उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जा सके। साथ ही उनके आय स्रोत में भी वृद्धि होगी । इससे उनके परिवार के लोगों का जीवन स्तर में सुधार होगा। साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री नीतीश कुमार सिंह, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी सहित जिले के विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक शामिल हुए।