सरस्वती विद्या मंदिर, रजरप्पा: सीबीएसई बारहवीं परीक्षा परिणाम में बहनों ने मारी बाजी
रामगढ़: कोयलांचल रजरप्पा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के बहन आँचल ने बारहवीं विज्ञान संकाय में 84.4 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर रही, जबकि बहन अमीषा 83.6 प्रतिशत लाकर द्वितीय टॉपर बनी। कला संकाय में बहन कुमकुम 80.2 प्रतिशत लाकर प्रथम टॉपर तथा बहन जाह्नवी 80 प्रतिशत अंक प्राप्तकर विद्यालय में द्वितीय टॉपर बनी। विज्ञान संकाय में बहन गीतांजलि 82.6 तथा बहन ऋषिका 82.4 प्रतिशत,बहन प्रियंका 73 प्रतिशत,संकेत कुमार 72.6 तथा अभिषेक कुमार 70.6 ,प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विज्ञान एवं कला दोनों संकाय में कुल 33 विद्यार्थी सी.बी.एस. ई. बारहवीं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, इसमें प्रथम श्रेणी से19 एवं द्वितीय श्रेणी 14 विद्यार्थी उतीर्ण हुए। उनकी सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद सहित विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष उपेंद्र नारायण प्रसाद सचिव गोपाल नायक, सह सचिव सुधाकर सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष झा, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी एवं सुनील कुमार सिन्हा ने सभी सफ़ल भैया-बहनों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की तथा उनकी सफलता को शिक्षकों एवं अभिभावकों के परिश्रम का परिणाम बताया।