जमीन घोटाला में आईएएस छवि रंजन से ईडी की पूछताछ आज, कई आईएएस और राजनेता आ सकते हैं घेरे में..
रांची: सेना की जमीन घोटाला में ईडी आज यानी सोमवार को रांची के पूर्व डीसी छविरंजन से पूछताछ करेगी। उन्हें आज ईडी कार्यालय जाना पड़ेगा।एजेंसी को छवि रंजन से आर्मी जमीन घोटाले मामले में पूछताछ करनी है.
ईडी ने इससे पहले बड़गाईं अंचल के सीओ मनोज कुमार समेत अलग अलग अंचल के राजस्व कर्मचारियों और जमीन माफियाओं के ठिकाने पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान भारी पैमाने पर जमीन के डीड, रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज, कई सरकारी कागजात मिले थे.
कोलकाता से जमीन के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रांची में अरबों की जमीन की खरीद बिक्री में गड़बड़ी और उससे मनी लाउंड्रिंग के साक्ष्य ईडी को मिले है. इन्ही सब मामलों में छवि रंजन से भी पूछताछ की जानी है.
वहीं जानकारों की मानें तो जमीन घोटाले की तार कई आईएएस के अलावा बड़े बड़े राजनेताओं से जुड़े हुए हैं। इसकी जब जांच होगी तो प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ जायेगा।
सत्तारूढ़ गठबंधन के मुखिया हेमंत सोरेन का पहले से अवैध खनन लीज मामले में ईडी पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में चुनाव आयोग भी राजभवन को लिफाफा भेजा था। लेकिन वह लिफाफा आज तक नहीं खुला है। लिफाफा खोलने वाले तत्कालीन राज्यपाल रमेश बैस महाराष्ट्र के राज्यपाल बन गए। अब यहां पर सीपी राधाकृष्णन राज्यपाल हैं। आईएएस छवि रंजन से पूछताछ के बाद ही आगे का सीन किलयर हो पाएगा।

