वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरव के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक व्याप्त
पटना राजधानी के एक निजी अस्पताल मैं लंबी चिकित्सा के दौरान आज जाने-माने पत्रकार सुनील सौरभ का निधन हो गया उनके निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक व्याप्त है निजी अस्पताल द्वारा काफी समय तक उनकी मृत शरीर को बंधक बनाकर रखा गया जो काफी निंदनीय और शर्मनाक है बिहार के पटना और मगध क्षेत्र में विगत 40 दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में इन्होंने अपना सक्रिय योगदान दिया है स्वर्गीय सौरभ बख्तियारपुर प्रखंड के करनौती ग्राम निवासी हैं उन्होंने हिंदुस्तान राष्ट्रीय सहारा चौथी दुनिया आदि कई पत्र-पत्रिकाओं विशेष रूप से अपना योगदान दिया है श्री सौरभ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी होने के वावजूद भी उनकी सुधि इस दुख की बेला में मुख्यमंत्री द्वारा नहीं ली गई वर्तमान में सुनील सौरभ मगध प्रमंडल के नूतन नगर गया में निवास कर रहे थे
वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर दुख एवं संवेदना प्रकट करते हुए इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय सचिव वरिष्ठ पत्रकार एसएन श्याम बिहार प्रेस मेंस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनमोल कुमार महासचिव सुधांशु कुमार सतीश सचिव प्रभात कुमार पत्रकार राज किशोर सिंह और रविशंकर शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की सभी पत्रकारों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया