रनिया में बैंक शाखा खोलने की पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा की मांग,पीएम को भेजा पत्र
रांची: वैसे तो जिले में कई प्रखंड उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में आता है। उनमें से रनिया प्रखंड अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में जाना जाता है। रनिया प्रखंड मुख्यालय में मात्र एक बैंक शाखा होने के कारण यहां के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खाकर केबाईसी में बहुत परेशानी होती है। उपर से मोबाइल नेतृत्व की समस्या अलग है। यहां पर एक और बैंक शाखा खोलने की ग्रामीण बीते कई वर्षों से कर रहे है।लेकिन अबतक नहीं पाया है। वहीं झाविमो के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा बैंक शाखा खोलने की मांग को लेकर सीएम से लेकर कई अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं। लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र प्रेषित किया है।
पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि रनिया प्रखंड में सात पंचायत है। प्रखंड मुख्यालय में मात्र एक बैंक पंजाब नेशनल बैंक है। दूर दराज से ग्रामीण बैंक आते हैं और उनका काम नहीं हो पाता है।किसान,मजदूर,छात्र छात्रा सभी आम और खास को बैंक से काम पड़ता है।लोग अपना पैसा निकालने और जमा करने,केबाईसीसी, लोन लेने देने आदि किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन के लिए रनिया प्रखंड में स्थित एक मात्र बैंक पंजाब नेशनल पर निर्भर होना पड़ता है।केबाईसीसी करने में लोगों को दो से तीन महीने लग जाते हैं। मोबाइल नेटवर्क की यहां पर समस्या है।यही नहीं बैंक से लोगों को यदि समय पर पैसे की निकासी हो जाती है तो वह व्यक्ति अपने आप को खुशकिस्मत समझता है।
श्री मिश्रा ने कहा कि इससे पहले खूंटी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जन मुंडा को भी पत्र दिया गया था। अति संवेदनशील रनिया प्रखंड में एक और बैंक शाखा खुल जाता तो किसानों,मजदूरों, छात्र छात्राओं के साथ आम लोगों को सुविधा मिल जाता।