आजाद का आरोप-राहुल जी विदेश में ‘अवांछित व्यापारियों’ से मिलते हैं, पर भाजपा ने मांगा जवाब
नई दिल्ली : कांग्रेस छोड़ चुके दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को बयान दिया कि राहुल गांधी विदेश में अनवांटेड बिजनेसमैन से मिलते हैं। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से व्यापारियों के साथ जुड़ा रहा है। इसके बाद अडाणी मामले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधने वाले राहुल से भाजपा ने जवाब मांगा है। भाजपा ने रविवार को गुलाम नबी आजाद के इंटरव्यू का वीडियो क्लिप शेयर किया और लिखा- “राहुल गांधी विदेश जाते हैं और अवांछित बिजनेसमैन से मिलते हैं। राहुल गांधी बताएं कि ये व्यापारी कौन हैं, जिनसे उन्होंने मुलाकात की और ये मुलाकात किस लिए की गई”।
इसके बाद सोमवार को पूर्व कानून मंत्री और भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और राहुल से पूछा कि राहुल बताएं वो कौन से व्यापारी हैं, आपका एजेंडा क्या है? रवि शंकर प्रसाद ने कहा- देश ये जानना चाहता है कि राहुल गांधी अपने विदेश दौरों पर किससे मिलते हैं। क्या राहुल गांधी भारत विरोधी व्यापारियों के इशारे पर भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं और मोदी जी के खिलाफ काम कर रहे हैं?
उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद जी ने एक बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी जी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं तो कई ‘अवांछित व्यापारियों’ से मिलते हैं और उनके कई व्यापारिक घरानों से संबंध हैं। अब देश यह जानना चाहता है कि अपने विदेश दौरों पर राहुल गांधी किससे मिलते हैं? भाजपा अपेक्षा करती है कि ये कौन से व्यापारी हैं जिन से राहुल गांधी मिलते हैं और इनके बीच क्या ‘व्हीलिंग-डीलिंग’ है। कौन हैं ये ‘अवांछित व्यापारी’ और इनके क्या हित जुड़े हैं?
इसी के साथ रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से चार और सवाल करते हुए, उनके जवाब मांगे हैं। पहला-क्या राहुल गांधी ने बोफोर्स केस के खिलाफ कुछ कहा? दूसरा-क्या उन्होंने क्वात्रोची को जिस प्रकार से भगाया गया उस पर कुछ कहा? तीसरा-नेशनल हेराल्ड केस… जिसमें वो खुद बेल पर हैं उस पर उनका क्या कहना है? और चौथा-राहुल गांधी का आखिर एजेंडा है क्या?
आजाद का पलटवार
दरअसल, ये पूरा मामला राहुल गांधी के एक ट्वीट के बाद आया है जिसमें उन्होंने दावा किया कि पांच पूर्व कांग्रेस नेता अदाणी मामले से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी के औजार बन गए हैं। राहुल गांधी ने इन पूर्व कांग्रेस नेताओं में गुलाम नबी आजाद का नाम भी लिया था।
…तो बता देता कि राहुल देश से बाहर किस-किस से मिले
इस पर एक इंटरव्यू में गुलाम नबी आजाद से राहुल गांधी के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘शर्म की बात है कि राहुल गांधी ने ऐसा कहा है। मेरा कभी किसी उद्योगपति से संबंध नहीं रहा है। जबकि उनके (राहुल गांधी) समेत पूरे परिवार (गांधी) के उद्योगपतियों से संबंध रहे हैं। आजाद ने आगे कहा, मेरे अंदर उस परिवार के लिए बहुत सम्मान है, वरना मैं बताता कि वह देश से बाहर कहां-कहां गए थे और किन उद्योगपतियों से मिले थे। यहां तक कि ऐसे लोगों से भी जो अनडिजायरेबल बिजनेसमैन थे’।