अप्रैल को सामाजिक न्याय माह के रूप में मनाएगी आजसू पार्टी: देवशरण भगत
रांची: मिशन2024 के लिए आजसू पार्टी भी अपनी कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अप्रैल महीने को सामाजिक न्याय के रूप में मनाने का फैसला लिया है। मंगलवार को प्रदेश आजसू कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते पार्टी के प्रवक्ता देवशरण भगत ने अप्रैल महीने में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात एवं जनमानस के अंदर व्याप्त निराशा एवं बेचैनी को देखते हुए आजसू पार्टी ने व्यापक आंदोलन की रुपरेखा तैयार की है। जिसमे 5 अप्रैल को पूरे राज्य में रघुनाथ महतो शहादत दिवस समारोह का आयोजन तथा 11 अप्रैल को सिदो कान्हू जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। वहीं13 अप्रैल को सभी जिलों में नियोजन नीति, जातीय जनगणना, आरक्षण और नौकरी के सवाल को लेकर जिला स्तरीय सामाजिक न्याय मार्च,14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर जयंती का आयोजन सभी विस क्षेत्रों में किया जायेगा।
23 अप्रैल को रांची में राज्यस्तरीय सामाजिक न्याय मार्च,25 अप्रैल को शहीद गंगा नारायण सिंह की जयंती समारोह का आयोजन,27 अप्रैल को साहेबगंज में अनुसूचित जनजाति महासभा का राज्य स्तरीय सम्मेलन।चतरा में 30 अप्रैल को अनुसूचित जाति महासभा का राज्यस्तरीय सम्मेलन, रांची में6,7 एवं 8 अक्टूबर को केंद्रीय महाधिवेशन, रिसर्च एंड डेटा एनालिसिस विंग का किया गया गठन। ऐसा करने वाली पहली पार्टी होगी आजसू।

