डरा धमकाकर मुझे रोक पाना संभव नहीं : राहुल गांधी
दिल्ली: राहुल गांधी अब पूर्व सांसद हो गए हैं. राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म हो गई है. लोकसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी करके इस बात की जानकारी दी. राहुल गांधी की संसद सदस्यता संविधान के आर्टिकल 102 (1) और रिप्रेजेन्टेशन ऑफ पीपल एक्ट 1951 (Representation of the People Act 1951) की धारा 8 के अंतर्गत की गई है. सूरत की कोर्ट से 2 साल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म की गई है.
राहुल इस सारे घटना पर बोलें, मै भारत के लोकतंत्र के लड़ता रहूंगा, सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। इन सबसे डरता नहीं । मुद्दे से भटकाने कोशिश करने सांसद से मुझे रद्द किया गया है। अडानी और मोदी का क्या रिश्ता है। मुझे मारे पिटे जेल भेजे इससे फर्क नहीं पड़ता।
कांग्रस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नियम बदलकर अडानी को एयरपोर्ट दिया गया. मुझे बोलने क्यों नहीं दिया गया? आप सबने देखा इसके बाद क्या हुआ? मैं सवाल पूछने से रुकने वाला नहीं हूं. बताएं कि पीएम मोदी और अडानी का रिश्ता क्या है? वो 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं?
राहुल गांधी ने कहा कि मैं डरने वालें में से नहीं हूं. मेरा ऐसा इतिहास नहीं है. मैं सवाल पूछता रहूंगा, इसे बंद नहीं करूंगा. अयोग्य ठहराकर, डरा-धमकाकर मुझे रोक पाना संभव नहीं है. मैं पूछता रहूंगा कि 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं? वो अडानी के नहीं हैं. मेरे बारे में झूठ बोल गया. मुझे डराकर चुप नहीं करा सकते हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैंने आप सबसे काफी बार बोला है कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. मैंने कहा कि अडानी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ किसी ने इन्वेस्ट किए, ये पैसा अडानी का नहीं है तो किसका है? मैंने पार्लियामेंट में प्रूफ के साथ बोला.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि पीएम मोदी और अडानी का रिश्ता पुराना है. मैंने दोनों की फोटो भी दिखाई. मैंने अपनी स्पीच को Expunge किए जाने को लेकर स्पीकर को चिट्ठी लिखी. मेरे बारे में मंत्रियों ने झूठ बोला. मैंने विदेशी ताकतों से कोई मदद नहीं ली है. मैंने स्पीकर को 2 चिट्ठी लिखी, उसका जवाब नहीं आया. मैं स्पीकर साहब से मिला.