सरहुल प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश देता है: आलोक दुबे
रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने प्रकृति पर्व सरहुल की सभी राज्य वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा सरहुल मानव एवं प्रकृति के बीच अटूट संबंधों को दर्शाता है तथा सभी को प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश देता है।सरहुल का यह त्योहार एक फसल के मौसम की शुरुआत का भी प्रतीक है जो हमेशा के लिए सौभाग्य और समृद्धि लाता है।
सरहुल के मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक,धार्मिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों द्वारा छप्पन सेट चौंक डोरंडा में स्वागत शिविर का आयोजन कर सरहुल शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शामिल हजारों आदिवासी भाई बहनों को अबीर गुलाल लगाकर एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया एवं चना,गुड़ खिलाआ।
इस मौके पर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के कपिलदेव सिंह,,गौतम दूबे गोपी, अधिवक्ता सर्वेश कुमार, राजकुमार पप्पू,वकील खान,कमलेश कुमार,राहुल गोसाईं,चंदन कुमार पाण्डेय, महेंद्र प्रसाद,भरत अग्रवाल मुन्ना,दीपक कुमार,मनोज तिवारी, मुकेश छेत्री, श्याम पाण्डेय,उदय मिश्रा,चुन्नू सिंह,विवेक सिंह,काशी तिवारी, जय गुप्ता, दिलीप कुमार, संदीप प्रधान ने शोभायात्रा स्वागत में शामिल आदिवासी भाई बहनों का स्वागत किया।
शोभायात्रा में शामिल समाजसेवी सुनील फकीरा कच्छप,लक्ष्मण उरांव, पार्षद कुमारी मारग्रेट सहित हजारों महिलाओं,पुरुषों का स्वागत किया गया।