सनातन धर्म कभी खतरे में नहीं पड़ सकता:महामंडलेश्वर जी महाराज
जावरा(मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के रतलाम जिला में स्थित मां अन्नपूर्णा शक्तिपीठ के महामंडलेश्वर श्री 1008 स्वामी मधुसूदन आनंद महाराज ने कहा है कि धर्म कभी खतरे में नहीं पड़ सकता ।धर्म खतरे को खत्म करता है ।उन्होंने कहा कि धर्म कोई निरमा साबुन नहीं है कि पहले इस्तेमाल करो बाद में विश्वास करो। बल्कि धर्म जीवन बीमा है जो जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी साथ रहता है। महामंडलेश्वर श्री मधुसूदन आनंद जी महाराज अन्नपूर्णा शक्ति पीठ के प्रांगण में आयोजित इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अधिवेशन को विशिष्ट अतिथि की हैसियत से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत में जब हर घर, हर गली मोहल्ले में केसरिया बाना लहराएगा सभी सनातन धर्म सशक्त होगा।
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफजेयु) नई दिल्ली का तीन दिवसीय 73 वां अधिवेशन (राष्ट्रीय पत्रकार महाकुंभ) मध्य प्रदेश के रतलाम जिला स्थित सेमलिया (कालूखेड़ा) में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय पत्रकार महाकुंभ की अध्यक्षता (आईएफडब्ल्यूजे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव और संचालन अविनाश जाजपुरा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा व दीप प्रज्ज्वलित कर अवधेश भार्गव, मध्य प्रदेश के राज्यमंत्री भरत दास वैरागी, एनपी अग्रवाल, संतोष चोपड़ा, अरविंद जैन, जंगा रेड्डी, अर्जुन चंदेल, संजय रायजादा, संतोष मेडतवाल ने किया। राष्ट्रीय पत्रकार महाकुंभ का स्वागत संबोधन संतोष मेडतवाल ने किया। अग्निपथ के संपादक अर्जुन सिंह चंदेल ने जावरा के हुसैन टेकरी के इतिहास से अवगत कराया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरत दास वैरागी ने कहा कि राष्ट्र व समाज को जागृत करने के लिए परिवार को छोड़कर नारदवंशीय (पत्रकार) अनवरत कर्त्तव्य निर्वहन कर रहे हैं। भारत की सांस्कृतिक विरासत विश्व कल्याण के लिए है। श्री दास ने कहा कि भारत के निर्माण में पत्रकारों के योगदान भुलाया नहीं जा सकता। भारतीय पत्रकारिता ने जो आदर्श स्थापित किया वह एक वैश्विक दृष्टि व संकल्पना है। अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट अवधेश भार्गव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा यदि सत्ता में है तो उसमें पत्रकारिता के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। भारतीय पत्रकारिता को संविधान ने भले अतिरिक्त व्यवस्था नहीं दिया है अलबत्ता भारतीय पत्रकारिता ने यह सिद्ध कर दिया है कि न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका को संतुलित रखने के लिए पत्रकारिता की आवश्यकता है। पत्रकार सुरक्षा कानून पर पूरा जोर दिया। उपर्युक्त कार्यक्रम में बिहार से श्याम नाथ श्याम, अवधेश कुमार शर्मा, प्रभात कुमार, आशीष कुमार और झारखंड से कुंदन पांडेय व 14 राज्य के प्रतिनिधि शामिल हुए।