उन्नत सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ
खूंटी: 26 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमान्डेंट एसडी शेर खाने के दिशा निर्देश पर एफ कम्पनी हुंट के द्वारा उन्नत सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया । यह प्रशिक्षण 15 दिनों तक चलेगा। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आस पास के महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। इस प्रशिक्षण का शुभारंभ असिस्टेंट कमांडेंट अजीत कुमार उपाध्याय के द्वारा 26वीं वाहिनी एफ कम्पनी हूंट में किया गया। जिसमें हूंट, हेमरोम,अड़की, सेरेंगहातु, जरंगा इत्यादि गांव के महिलाओं ने भाग लिया। समय समय पर 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के इलाके में विभिन्न लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है। वहीं एक अन्य कार्यक्रम में खूंटी जिला प्रशासन ने रक्त दान शिविर का आयोजन किया । इस शिविर में 26 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के एफ समवाय हूंट के जवानों ने भी रक्तदान किया जिसमें मुख्य आरक्षी संजय कुमार,हरीश नायक, तथा अन्य जवान सामिल थे।