लेट्स इंस्पायर बिहार का गार्गी चैप्टर 5 मार्च को आयोजित
पटना विद्यापति भवन में नारीत्व और स्त्रीत्व का जश्न मनाने जा रहा है, जहां अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की उत्कृष्ट और मेधावी महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। समाज की महिलाओं को एक मंच देकर उनका उत्थान करना जिससे वे एक चेंजमेकर के रूप में अभिनय करके प्रेरित कर सकें और अपनी वास्तविक क्षमता का एहसास कर सकें और बड़े पैमाने पर समाज के लिए एक उदाहरण स्थापित कर सकें यही लेट्स इंस्पायर बिहार का उदेश्य रहा है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 के अवसर की शुरुआत करने के लिए विद्यापति भवन में लेट्स इंस्पायर बिहार के गार्गी चैप्टर द्वारा 5 मार्च के आगामी कार्यक्रम में आयोजित होने वाली प्रमुख गतिविधियों पर प्रकाश डालने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। सभी उपस्थित सक्रिय सदस्यों ने यह बताया कि सम्मान समारोह दो भागों में आयोजित किया जाएगा “गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड” 2023 और “गार्गी एप्रिसिएशन अवार्ड” 2023, साथ ही महिला चैप्टर की सबसे सुसंगत और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सदस्य को ताज पहना कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर नारी सशक्तिकरण को प्रतिबिंबित करने वाले नाटक आनंदी का मंचन भी होना है जिसमें आनंदी की भूमिका में नज़र आएँगी सुश्री मोना मोहन झा। नाटक की लेखिका ज्योति झा तथा निर्देशक श्री हेमंत झा हैं। और इसके अलावा यह भी बताया गया कि 3 मार्च को ईकोपार्क के पास सेरेमोनियल फ्लैग ऑफ सेरेमनी द्वारा महिला चैप्टर द्वारा फेमिनिनिटी के लिए एक रन का आयोजन किया जाएगा और जागरूकता फैलाने के लिए एक ट्विटर ट्रेंड का भी आयोजन किया जाएगा। इस शुभ दिन के लिए लेट्स इंस्पायर बिहार ” गार्गी चैप्टर ” ने दिल से नारीत्व का जश्न मनाने और समाज की हर दूसरी महिलाओं में विशिष्टता का सम्मान दिलवाने के लिए निरंतर प्रयासरथ है। शिक्षा, समता, उद्यमिता, समाज सेवा, कला संस्कृति, खेल जगत, अभिनय, साहित्य, चिकित्सा, समेत विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को यह सम्मान उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा। अवार्ड शो के बीच-बीच में सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम भी महिलाओं के द्वारा प्रस्तुत किए जाएँगे। इस अवसर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से महिलाओं द्वारा बिहारी भोज्य सामग्रियों तथा आर्ट-क्राफ्ट का स्टाॅल भी लगाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में आईपीएस विकास वैभव के साथ पद्मश्री सुधा वर्गीज़ जी, डाॅ. शांति राय, किसान चाची पद्मश्री राजकुमारी देवी, श्रीमती निशा मदन झा, श्रीमती उषा झा भी सम्मिलित हुए | गार्गी अध्याय की मुख्य समन्वयक डाॅ. प्रीति बाला, श्रीमती सोनी तिवारी, नेहा सिंह, नम्रता कुमारी, संगीता कुमारी, बिन्नी कुमारी बाला, शाएरीन एरम, निशा भगत, अनीता देवी तथा अन्य कई महिलाओं एवं श्रीयम नारायण, केंद्रीय मीडिया समन्वयक, लेट्स इंस्पायर बिहार ने प्रेस वार्ता करके अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गार्गी अध्याय द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी और अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लेने और इसे सफल बनाने की भी अपील की।