बजट सत्रः सदन में गूंजा पोषण सखियों पर लाठीचार्ज का मामला
रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान मंगलवार को पोषण सखियों पर हुए लाठीचार्ज का मामला गूंजा। बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने स्पीकर को कहा कि सोमवार को पोषण सखियों पर लाठीचार्ज हुआ है. जिसमें सात महिलाएं घायल हो गयी है. कई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्हें जल्द छोड़ा जाये. वहीं विधायक नीरा यादव ने कहा कि सोमवार की घटना काफी निंदनीय है. कल बहुत अन्याय हुआ है.सोमवार को पोषण सखी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही थी. जिस दौरान पोषण सखियों के साथ पुलिस की झड़प हुई थी.

